सोमवार को रंकिणी मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना काल के दो वर्षो के बाद जमशेदपुर शहर दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाने को उत्साहित है. शहर में दुर्गा पूजा भूमि पूजन की शुरुआत हो चुकी है सोमवार को कदमा रंकिमी मंदिर कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया.
इस बार यहां काल्पनिक पंडाल बनाया जा रहा है. कमिटी के महासचिव जर्नादन पांडे ने कहा कि कोलकाता के कारीगरों द्वारा काल्पनिक पंडाल बनाया जाएगा. इसके लिए पांच लाख का बजट रखा गया है. 1948 से ही कदमा रंकिणी मंदिर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष का पूजा पंडाल कदमा में निश्चय ही आकर्षण का केंद्र होगा एवं इस भव्य पंडाल को एस.के. टेन्ट द्वारा आकर्षक रूप में बनाने के लिए कोलकाता के अनुभवी कारीगरों सहित अन्य लोगों की विशिष्ट भूमिका होगी. पूजा में ढाकी कंटाई बंगाल की है मूर्ती केदार मल्लीक द्वारा बनाई जा रही है, पंडाल में रंग-बीरंगी लाईटों की अनोखी व्यवस्था की जायेगी जो देखने लायक होगी.
इसके अलावा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए कदमा थाना की सहायता के अलावा प्राईवेट सीक्युरीटी गार्ड की व्यवस्था की जाएगी. अग्नि शामक उपकरण भी लगाये जाऐंगे.
कदमा दुर्गा पूजा कमिटि (स्थापना :1948)
अध्यक्ष – दिलिप दास
महासचिव – जनार्दन पाण्डेय
उपाध्यक्ष – के जी गोविन्द
कोषाध्यक्ष – सीएच प्रेमनाथ
सदस्य – एस. रमेश कुमार, ए. आर. डे (बापी दा), राजेन्द्र जायसवाल, हरभजन सिंह, दिपक विश्वास, नरेन्द्र कुमार, आर एम पी सिंह एवं पी के सिंह, शुभाष, नन्द कुमार, गोविन्द प्रसाद सिंह.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।