रेडियोलॉजी पर सेमिनार का आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: बाराद्वारी स्थित होटल गंगा रिजेंसी में इंडियन रेडियोलॉजिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा रेडियोलॉजी से सम्बंधित विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर एवं बाहर से आये 100 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट्स ने शिरकत की.
सेमिनार का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डॉ चंद्रमोहन, डॉ रेणु शर्मा, डॉ अभिजीत गुहा मजूमदार, डॉ नीरज ने संयुक्त रूप से किया.इस अवसर पर डॉ साहिर पाल ने कहा कि इस तरह के सेमिनार होने से देश में इलाज से संबंधित आयी नयी-नयी तकनीक का पता चलता है. इससे डॉक्टर व मरीज दोनों को लाभ होता है.
एवं रेडियोलॉजी के सम्बंध में देश-विदेश में हो रहे नये परिवर्तनों पर भी प्रकाश डाला जाता है. राजस्थान से आयी डॉ रेणु शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं में आज भी भ्रांति है कि अल्ट्रासाउंड कराने से पेट में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन इससे बच्चे को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है.
बच्चे में होने बीमारी ही नहीं गर्भावस्था की पुष्टि से लेकर आकस्मिक रक्तस्त्राव, क्रोमोसोमल विसंगतियों की जांच, आंवल नाल की स्थिति, अपरिपक्व प्रसव आदि परेशानियों को पता लगाया जा सकता है.अल्ट्रासाउंड से कई बीमारियों की पहचान कर प्रसव के बाद नवजात का बेहतर इलाज भी किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि थ्री-डी, फोर-डी जैसी एडवांस अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी मां और बच्चे के लिए वरदान से कम नहीं है. इसके पहले वहीं सेमिनार में उपस्थित डॉ अभिजीत गुहा मजूमदार ने उपस्थित डॉक्टरों को सोल्डर ज्वाइंट, नी ज्वाइंट सहित अन्य जगहों का एमआरआइ कैसे किया जाये कि उसको रिजल्ट अच्छा आये. इसके बारें में विस्तार पूर्वक बताया.
इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन के सचिव डॉ नीरज कुमार सहित जमशेदपुर, रांची, धनबाद सहित अन्य जगहों से लगभग 100 डॉक्टर मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।