उदित वाणी जमशेदपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतर योगदान के लिए पांच शिक्षकों को सम्मानित किया. जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें बीपीएम +2 उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका अंजू कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुपुर चाकुलिया के सुनील कुमार बेरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खेरुआकोचा चाकुलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार घोष, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेजुरिया, चाकुलिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव शंकर गोलाई और प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार कर्ण शामिल हैं.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षक सच्चे अर्थ में समाज के निर्माता है. इनके द्वारा दी गई शिक्षा से बच्चे जो सीखते हैं वही अपने जीवन में उतारते हैं. इसलिए समाज में शिक्षकों का स्थान सबसे ऊंचा है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान होता है.
इससे पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान, नवाचार, बच्चों के रिजल्ट के बेहतरी में किए गए कार्यों के आधार पर प्रखंड जिला एवं राज्य स्तर पर उनको सम्मानित किया जाता है. इसके लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति शिक्षकों के किए गए कार्यों के आधार पर उनका चयन करती है. इस वर्ष 5 शिक्षकों का चयन किया गया है. जिसमें चाकुलिया प्रखंड से तीन एवं जमशेदपुर प्रखंड से दो शिक्षक शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।