उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने दसवीं पास उम्मीदवारों से फूल टाइम अप्रेंटिंस (एफटीए) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. आवेदन केवल इस साल 2022 में पास उम्मीदवार ही कर सकते हैं. पहली बार कंपनी ने अप्रेंटिंस में महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है.
जेनरल और ओबीसी उम्मीदवारों का दसवीं में न्यूनतम 70 फीसदी और एससी-एसटी का 60 फीसदी अंक रहना जरूरी है. लेकिन मैथ और साइंस में सभी केटेगरी के उम्मीदवारों का अंक 70 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए.
जेनरल मैथ के साथ एसएससी करने वाले आवेदन नहीं कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जो कहीं से अप्रेंटिंस कर चुके हैं या कर रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र सीमा एक सितंबर को 16 साल से लेकर 18 साल के बीच होनी चाहिए. एससी-एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में दो साल की छूट मिलेगी.
दो साल की ट्रेंनिंग
चुने गये उम्मीदवारों को दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स या मेकेनिक मोटर वेहिकल या मेकाट्रानिक्स में दी जाएगी.
स्टाइपेंड
ट्रेनिंग के दौरान पहले साल उम्मीदवारों को आठ हजार रूपए महीने और दूसरे साल 9 हजार रूपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट पास करना भी जरूरी है.
कैसे करे आवेदन
उम्मीदवार टाटा मोटर्स की वेबसाइट www.joinus.tatamotors.com/apprenticeship पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 7 सिंतबर के पहले ऑनलाइन आवेदन करना है. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद कंपनी उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए बाध्य नहीं होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।