उदित वाणी, जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के नेता गोविंद झा ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को यह बिल्कुल भी शोभा नहीं देता कि वह किसी कर्मचारी से बयान दिलवाएं.
जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा 14 मार्च 2020 को हुई थी, जिसमें इन्होंने ही सारे नियमों को ताक पर रखकर को-ऑप्शन करके अपना मेंबरशिप कर्मचारियों के भारी विरोध के बावजूद किया, जिसमें घोर अनियमितता बरती गई.
इस कुकृत्य के खिलाफ कर्मचारियों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई और इनको अपना पक्ष रखने का मौका दिया. इन्होंने मिठाई कूपन के हस्ताक्षर को आमसभा की हाजिरी पुस्तिका के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की.
इन्होंने एक पत्र J/JSU/37/09/21 दिनांक 18-09-21 अरुण कुमार सिंह, वाइस प्रेसीडेंट द्वारा हस्ताक्षरित उप श्रमायुक्त के पास भेजा, जिसमें इनकी झूठ और बदनीयती की पराकाष्ठा है.
इसमें लिखा है कि वह आमसभा के समय सभा स्थल पर उपस्थित ही नहीं थे और मंच का संचालन रविकांत शुक्ला ने किया. इस तरह का फरेब ये करते ही रहते हैं और कर्मचारियों के हितैषी होने का स्वांग भी भरते हैं.
हम सभी कर्मचारी ग्रेड न होने से त्रस्त हैं. हमारी मांग है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में प्रशासन की देखरेख में आमसभा और चुनाव हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।