ध्वस्त करने के बाद पर्यावरण अनुकूल उन्नत इकाई लगेगी
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने रविवार 4 सितंबर को जमशेदपुर प्लांट में एक गैर परिचालन कोक ओवेन फैसिलिटी (कोक ओवन बैटरी 5 और 6) में एक बंद इकाई को नियोजित तरीके से ध्वस्त करने का फैसला लिया है.
इस इकाई की ऊंचाई 12 मीटर है. इसे ध्वस्त करके वहां पर नया पर्यावरण के अनुकूल उन्नत नई कोक ओवन फैसिलिटी लगाई जाएगी. ध्वस्त करने का यह काम टाटा स्टील के कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर एडिफिस एंड जेट डिमोलिशन साउथ अप्रीका द्वारा किया जाएगा.
इस कंपनी को इस काम के लिए विश्व स्तर पर विशेषज्ञता और अनुभव है. इसे ध्वस्त करने के पहले संबंधित अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमोदन और एनओसी प्राप्त कर लिए गए हैं.
आने वाले महीनों में कंपनी कोक ओवन फैसिलिटी में तीन और अप्रचलित इकाइयों-एक कोल टावर और दो चिमनी को ध्वस्त करेगी. यह जानकारी टाटा स्टील के कारपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख सर्वेश कुमार की ओर से मीडिया को दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।