उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह और मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य प्रतिनिधियों ने झारखंड में बसने वाले सिखों को अल्पसंख्यक एवं संबंधित जाति का प्रमाण पत्र देने की मांग की है.
इस संबंध में उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा गया. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जमशेदपुर में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के सिखों की बड़ी आबादी निवास करती है और जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से मिलने वाले विकास एवं शैक्षणिक सुविधाओं के अवसर से वंचित रह जाते हैं. उन्हें आरक्षण का लाभ भी नहीं मिलता है.
ज्ञापन में सिखों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा झारखंड विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, सीजीपीसी संचालन समिति के सुरजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह रोमी, कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह बार्बी, सीनियर मीत प्रधान कुलदीप सिंह, ज्ञानी सरबजीत ग्रेवाल, दलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, जसवंत सिंह जस्सू, सुखविंदर सिंह सुकू, सुखदेव सिंह बिट्टू, विंकल भाटिया, भगत सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।