उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में आज प्राइमरी विंग के नवगठित छात्र परिषद के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.
मौके पर विद्यालय के निदेशक शरत चंद्रन, संस्थापक प्रधानाध्यापिका श्रीमती शांता वैद्यनाथन, विद्यालय की शैक्षणिक निदेशक श्रीमती लक्ष्मी शरद, केरला पब्लिक स्कूल के सभी अन्य शाखाओं की प्रधानाध्यापक, शर्मिला मुखर्जी, अलमेलु रविशंकर सहित अन्य उपस्थित थीं.
मौके पर बच्चों के द्वारा कर्तव्य एवं नेतृत्व पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी गई. छात्रों के द्वारा आकर्षक परेड की गई, जिसका नेतृत्व छात्र नेता त्रिशानु मुखर्जी एवं तपस्या अधिकारी ने की.
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच जि़म्मेदारी की भावना पैदा करने का प्रयास किया गया और छात्रों में जिम्मेवारी की भावना के साथ कर्तव्य का गुण सिखाया गया.
पांचवीं कक्षा के निर्वाचित अध्यक्ष तपस्या अधिकारी, त्रिशानु मुखर्जी ने विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर से बैज प्राप्त किया. इसी तरह विभिन्न सदस्यों को बैज प्रदान किया गया.
इनमें आचार-विचार-सृष्टि सिंह कक्षा पांचवीं ‘अ ‘, अनुशासन – विशाल कुमार कक्षा पांचवी ‘स, पर्यावरण – कौशिकी मन्ना कक्षा पांचवीं ‘ब,सुरक्षा – हर्ष राज सुमन कक्षा पांचवीं ‘दशामिल थे. अंत में 4 डी की छात्रा प्रिया कार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।