उदित वाणी, जमशेदपुर: तमोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय हिंदी माध्यम में आज छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल की शुरुआत हुई. विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने प्ले स्कूल का उदघाटन किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में एक प्ले स्कूल का होना अति आवश्यक था, जिसकी कमी आज पूरी हो गई. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के कारण यहां सभी वर्गो के छोटे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है.
कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में गोविंद वेलफेयर ट्रस्ट की रचियता रुक्मणि शर्मा, विद्यालय के सचिव राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापिका सुनीता त्रिपाठी के अलावा चम्पकलता महतो, प्यारी कुंतीया, फरहा, नॉरिन और सोनी सहित अन्य मौजूद थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।