30 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने 22-23 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर जोगा स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सर दोराबजी टाटा जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का हिस्सा था.
दो दिवसीय समारोह में कुल 30 स्कूलों ने भाग लिया. 53 खेल आयोजनों में कुल 1164 विद्यार्थियों ने भाग लिया. विजेता टीमों को जोगा की अध्यक्षा अर्चना गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किए.
30 अंकों के साथ सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट की टीम जूनियर गर्ल्स चैंपियन बनी. फर्स्ट रनर अप का खिताब जेएच तारापोर और सेकेंड रनर अप का खिताब केपीएस कदमा को मिला.
जूनियर ब्वॉयज चैंपियनशिप में 37 अंक के साथ काशीडीह हाई स्कूल की टीम विजेता बनी. आरएमएस की टीम फर्स्ट रनर अप और डीबीएमएस कदमा की सेकेंड रनर अप रही. सीनियर गर्ल्स में 29 अंक के साथ
जेएच तारापोर स्कूल की टीम पहले स्थान पर रही. सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की टीम को फर्स्ट रनर अप और केपीएस गम्हरिया को सेकेंड रनर अप का खिताब मिला. सीनियर ब्वॉयज में 25 अंक के साथ काशीडीह हाई स्कूल की टीम विजेता रही.
बेल्डीह चर्च की टीम फर्स्ट रनर अप और सेंट मेरीज इंग्लिश हाई स्कूल की टीम को सेकेंड रनर अप का खिताब मिला. साथ ही इंटर जेडीसी वाटर पोलो (पुरुष) का भी आयोजन किया.
टूर्नामेंट में 35 जेडीसी टीमों के कुल 480 कर्मचारियों ने भाग लिया. पुरस्कार मुख्य अतिथि संजय कुमार, अध्यक्ष, खेल सलाहकार समिति द्वारा प्रदान किए गए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।