उदित वाणी, जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न जलमग्न क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद एवं राहत पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी जमशेदपुर सदर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/ जुगसलाई नगर परिषद/जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा भ्रमणशील रहते हुए प्रभावित लोग जिसके घर के जलमग्न होने पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही, उन्हें तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है .
अबतक 120 लोगों को सुरक्षित सेलटर हाउस मे शिफ्ट किया गया है. वही प्रभावित क्षेत्र मे लोगो को ससमय सुरक्षा प्रदान करने / राहत बचाव कार्य के लिए गठित टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की का रही है.
जिला उपायुक्त द्वारा लगातार सभी परिस्थितियों पर गहन निगरानी रखी जा रही है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आश्रय गृह/शेल्टर होम के लिए चूड़ा, गुड़ का सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए एम्बुलेंस तैयार हैं. पी.सी.आर के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की जा रही है. किसी जलमग्न स्थान में कोई परिवार या व्यक्ति फंसे हों तो डायल 100 पर भी राहत बचाव के लिए सम्पर्क किया का सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।