उदित वाणी रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज झामुमो, कांग्रेस और राजद (यूपीए) के मंत्रियों एवं विधायकों की बैठक हुई. बैठक में मंत्री एवं विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रवार कम बारिश की वजह से सुखाड़ की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, उनका जल्द समाधान किया जाए. मुख्यमंत्री ने सत्ता पक्ष के मंत्रियों एवं विधायकों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर पूर्ण रूप से राज्य सरकार द्वारा सहयोग किए जाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है. बिना कोई भेदभाव के राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के लिए मिलजुल कर काम करना है. राज्य में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से सरकार की हर योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तथा विकास की बाट जो रहे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, चंपाई सोरेन, जगरनाथ महतो, श्रीमती जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, विधायक सविता महतो, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, निरल पुरती सुखराम उरांव, दशरथ गागराई, दीपिका पांडे सिंह, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।