उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान को अपने कोटे की 400 मेगावाट बिजली मिलने के बाद भी 3 से 4 घंटे लोडशेडिंग की जा रही है. समय पर बिजली नहीं आने पर पानी सप्लाई में भी परेशानी हो रही है. जमशेदपुर के दोनों एरिया करनडीह और मानगो को 150, घाटशिला और सरायकेला को 125-125 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो रही है.
जेबीवीएनएल के जीएम श्रवण कुमार का कहना है कि वर्तमान में जो लोडशेडिंग की समस्या है वह लोकल फॉल्ट के कारण है. इसी से पूरी बिजली नहीं मिल रही है. पुराने और जर्जर तार के कारण फुल लोड बिजली के बाद भी कटौती की जाती है. पुराने ट्रांसफॉर्मर के कारण उसकी क्षमता भी कम हो जाती है. इस कारण भी पूरी सप्लाई नहीं दी जाती है. धीरे धीरे इसमें सुधार लाया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे काटी जा रही बिजली
मानगो, बिरसानगर, परसुडीह, गदड़ा गोविंदपुर, कीताडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई, खासमहल, आदित्यपुर व गम्हरिया
भुगतान के बाद भी भेजा जा बिल
एक तरफ बिजली की कटौती की परेशानी और दूसरी तरफ विभाग द्वारा अधिक बिल भेजने से भी जेबीएनएल के उपभोक्ता परेशान हैं, जिस अवधि के बिजली बिल का भुगतान किया जा चुका है, विभाग द्वारा उस अवधि के बिल को जोड़कर नये बिल के साथ भेजा जा रहा है.
इससे उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति है. हालांकि विभाग का कहना है समय पर बिल अपडेट नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है. जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.
ऑनलाइन बिल जमा करने में भी परेशानी
अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करते हैं. ऑनलाइन बिल जमा करने के दौरान अपडेट बिल और राशि नहीं दिखती है. इस कारण वह जमा नहीं हो पाता है. बिल अपडेट नहीं होने के कारण कई बार भुगतान में परेशानी होती है.
बिजली विभाग बड़े बकाएदारों की जारी की सूची, आवासीय परिसरों व उद्यमियों पर भारी बकाया
जेवीएनएल (झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड) ने बड़े बकाएदारों की सूची जारी की है. केवल 10 बकाएदारों पर ही लगभग एक करोड़ से ज्यादा का बकाया है. जिले के दोनों अमनुंडल (घालभूमगढ़ और घाटशिला) के बकाएदारों से वसूली की तैयारी शुरू की गई है.
इन सभी को नोटिस निर्गत किया गया है. बकाएदारों में कई बड़े उद्यमी व आवासीय परिसर शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 10 बकाएदारों पर विभाग का कुल एक करोड़, 39 लाख, 83 हजार, 76 रुपया बकाया है. जिसमें 58 लाख, 64 हजार, 97 रुपया इंट्रेस अमाउंट है.
बकाएदारों का नाम और राशि इस प्रकार है
# मेसर्स सनराईज सेरियल प्राईवेट लिमिटेड, नुतनगढ़ : 3833268 रुपया
# मेसर्स भालोटिया स्टील एंड अदर्स सुंदरनगर : 2743129 रुपया
# मेसर्स गोयल वायर्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड काशिदा घाटशिला : 4487165 रुपया
# वास्तु विहार वेलफेयर सोसाइटी, वास्तु विहार कालोनी लुआबासा, बिरसानगर : 587204 रुपया
# अमित प्रसाद गुप्ता, लकड़ीटाल भुइयांडीह सिदगोड़ा : 270728 रुपया
# मेसर्स इंजीनियरिंग इंडिया, पुरानी बस्ती रोड जुगसलाई : 1436519 रुपया
# बीरेंद्र कुमार साहा, सिदगोड़ा : 296782 रुपया
# कृष्ण कुमार गिरी मुसाबनी : 153737 रुपया
# यूनिक प्रिंटर्स पीबी रोड जुगसलाई : 79060 रुपया
# बृजराज इंजीनियरिंग वर्क्स नया बाजार रामटेकरी रोड जुगसलाई : 95484 रुपया
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।