उदित वाणी, जमशेदपुर: हर साल की तरह इस साल भी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत करेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया. इसमें शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया से लेकर समय सीमा का निर्धारण कर दिया गया है.
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखंड, अनुमंडल, जिला तथा राज्य स्तर पर शिक्षक पुरस्कृत किए जाएंगे. प्रखंड स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस तरह कुल 264 प्रखंडों में एक-एक शिक्षक पुरस्कृत होंगे. इसी तरह, अनुमंडल स्तर पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इस तरह कुल 45 शिक्षकों को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार मिलेगा. सभी जिलों से एक-एक अर्थात कुल 24 शिक्षक जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित होंगे. कुल तीन शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया जाएगा. इस तरह कुल 336 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.
सभी शिक्षकों को पुरस्कार के रूप में निर्धारित राशि के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा. प्रखंड स्तरीय पुरस्कार के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए उपायुक्त तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए विभागीय सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की जाएगी.
पुरस्कार के लिए वैसे शिक्षकों का ही चयन किया जाएगा जिनकी छवि स्वच्छ है तथा जिन्होंने आइसीटी, शिक्षा में नवाचार, रिजल्ट में सुधार आदि में बेहतर प्रदर्शन किया हो. विभाग ने पुरस्कार की राशि तथा विभिन्न स्तरों पर समारोह के आयोजन के लिए 62.09 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.
किस स्तर पर पुरस्कार के लिए मिलेगी कितनी राशि
प्रखंड स्तरीय: 10 हजार रुपये
अनुमंडल स्तरीय: 20 हजार रुपये
जिला स्तरीय पुरस्कार: 50 हजार रुपये
राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए: एक लाख रुपये.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।