उदित वाणी, जमशेदपुर: एनएमएल स्कूल इन्टरैक्टिव प्रोग्राम के तहत गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक दिवसीय एनएमएल दौरा का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम सीएसआईआर जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया ताकि छात्रों को सीएसआईआर प्रयोगशाला अनुसंधान का अनुभव प्राप्त हो सके और छात्रों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति जागृत हो सके.
डॉ. अनिकेत दत्त द्वारा सीएसआईआर जिज्ञासा पोर्टल का संक्षिप्त प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जिज्ञासा वेब पोर्टल और इसके उपयोग का प्रदर्शन किया.
जिज्ञासा टीम ने विज्ञान से संबन्धित स्कूली छात्रों हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का समन्वय किया और छात्रों ने इंजीनियरिंग वॉर्कशप सुविधा, विश्लेषणात्मक और अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान प्रभाग, केआरआईटी प्रभाग का दौरा किया और सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के साथ बातचीत की.
छात्रों को थ्री डी प्रिंटिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए फीडबैक सत्र आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में 4 शिक्षकों के साथ 40 छात्रों ने भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।