उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के एथलीटों ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है. 26वीं आईएमएफ नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2022 में एक शानदार जीत के साथ, टीएसएएफ अपने पर्वतारोहियों की वापसी पर उनके स्वागत की प्रतीक्षा कर रहा है.
23 पदक जीतकर और 108 में से 54 अंक हासिल कर, टीएसएएफ के तहत प्रशिक्षित किए जा रहे 21 एथलीटों की ईस्ट जोन टीम ने एक बार फिर से राष्ट्रीय ट्रॉफी पर अपना वर्चस्व कायम रखा.
भारत में स्पोर्ट क्लाइम्बिंग के विकास के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन और जमशेदपुर कंटीन्यूअस एनीलिंग एंड प्रोसेसिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (कैपल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ, टीएसएएफ एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने के लिए समग्र प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है.
बेहतरीन कौशल और लय का प्रदर्शन करते हुए, टीएसएएफ एथलीट पूरे आयोजन के दौरान पोडियम पर अपनी जगह बनाते रहे. कुंदन कुमार और किरण सिंह ने सभी 3 श्रेणियों यानी लीड, बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइंबिंग में 3-3 स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीट के रूप में अपनी जगह बनायी.
जबकि अनीशा वर्मा ने स्पीड क्लाइंबिंग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. कुल मिलाकर, टीएसएएफ एथलीटों ने 18 में से 12 स्वर्ण पदक जीते. टीएसएएफ टीम के साथ कोच के रूप में बाबूलाल रावत, मैनेजर के रूप में रोशनी सिंह, सपोर्ट टीम में वरुण शर्मा और रवींद्र मार्डी थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।