जिला प्रशासन ने दिया यूनिफॉर्म में रहने का निर्देश
उदित वाणी, जमशेदपुर: अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) नन्दकिशोर लाल द्वारा एमजीएम अस्पताल में मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए.
उनकी सुविधा हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन को कार्यरत चिकित्सकों, नर्स, एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पहचान पत्र (आईडी) जारी करने का निर्देश दिया गया है.
अस्पताल प्रबंधन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज अपना ईलाज कराने आते हैं. प्रतिदिन मरीज एवं उनके साथ आने वाले लोगों के कारण काफी भीड़ रहती है.
अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मरीज के साथ आने वाले लोगों द्वारा ईलाज हेतु स्वास्थ्यकर्मियों को खोजा जाता है,परन्तु स्वास्थ्यकर्मियों का अपना कोई पहचान पत्र एवं ड्रेस कोड नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है तथा अनावश्यक भीड़ चिकित्साकर्मियों को खोजने के क्रम में वार्डो में जमा होने लगती है.
अस्पताल अधीक्षक को सभी कार्यरत चिकित्सकों, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने यूनिफॉर्म में रहने हेतु निर्देश जारी करने तथा तीन दिन के भीतर इसकी अनुपालन रिपोर्ट मांगी गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।