उदित वाणी, जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में बुधवार को पीपुल असोसिएशन फॉर थियेटर (पाथ) द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा रचित नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन अधिकारी दिनेश रंजन उपस्थित थे.
दिनेश रंजन ने मौके पर कहा कि रंगमंच की परिभाषा ही होती है विभिन्न रंगों का समावेश और वे सभी रंग यहां देखने को हमें मिले. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने भी नाटक के कलाकारों की सराहना की.
नाटक के निर्देशक मो निज़ाम ने कहा कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय हमेशा रंगमंच के साथ खड़ी रही है. विश्वविद्यालय के द्वारा हमेशा यह प्रयास रहा है कि शिथिल पड़ रहे रंगमंच को सशक्त बनाया जाए.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह सिलसिला एक नाटक मंचन तक नही रुकेगा, बल्कि आने वाले समय में हिंदी भाषा के क्षेत्र में हम ऐसे ही मिलकर काम करेंगें.
नाटक के मंचन में नाटक के सह निर्देशक आमिर अजहर, छवि दास, नेहा कुमारी तथा नाटक के कलाकारों का सहयोग उल्लेखनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।