चार वर्षीय स्नातक में चार संकाय होंगे
कोल्हान विश्वविद्यालय में अकादमिक काउंसिल व सिंडिकेट की हुई बैठक
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को सिंडिकेट व एकेडमिक काउंसिल की बैठकहुई. सिंडिकेट की बैठक में कई एजेंडा पर मुहर लगाई गई चो वहीं अकादमिक काउंसिल की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत नए सिलेबस व नए विषय बास्केट पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा ने की.
बैठक में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत दाखिले लिए जाने की औपचारिक जानकारी दी गई. यूजी में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को इंटर में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त हना अनिवार्य किया गया है.
नई शिक्षा नीति के तहत इस बार यूजी में चार संकाय में दाखिले लिए जाने की भी जानकारी दी गई. नए संकायों में इनमें नेचुरल साइंस, सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज व कॉमर्स शामिल होंगे.
इन चार विषयों में ही आट्र्स, कॉमर्स व साइंस के विषयों को समाहित किया गया है. इसे लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया कि इंटरमीडिएट या समकक्ष स्तर के परीक्षा में विज्ञान संकाय से उत्र्तीण करने वाले विद्यार्थी स्नातक के किसी भी संकाय-विषय (मेजर विषय) में नामांकन हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे, लेकिन भौतिकी को मेजर विषय के रूप में चुनने के लिए भौतिकी एवं गणित दोनों विषयों में न्यूनतम 33त्न अंक के साथ उत्र्तीण होना अनिवार्य है.
इसी तरह इंटरमीडिएट या समकक्ष स्तर के परीक्षा में वाणिज्य संकाय से उत्र्तीण करने वाले विद्यार्थी स्नातक के किसी भी संकाय-विषय में मेजर विषय लेकर नामांकन हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे. उन्हें सिर्फ नेचुरल साइंस के विषय नहीं मिलेंगे.
जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कला संकाय से उत्र्तीण करने वाले विद्यार्थी स्नातक के केवल मानविकी, समाज विज्ञान संकाय के विषय को मेजर विषय के रूप में चुनकर नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए योग्य होंगे, लेकिन आवेदक को संबंधित विषय में इंटरमीडिएट न्यूनतम 33त्न अंक के साथ उत्र्तीण होना अनिवार्य है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में पढ़ाने वालों को मिलेगा इनसेंटिव
कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कॉलेज में सेवा देने वाले शिक्षकों को इनसेंटिव देने पर सहमति बनी. तय किया गया कि नक्सली क्षेत्र में जाने वाले कॉलेज के प्राचार्य को 15 हजार रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा वहीं शिक्षकों को 10 हजार रुपये का इनसेंटिव मिलेगा.
वहीं, शिक्षकेतर कर्मचारी भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कॉलेजों में काम करने पर पांच हजार रुपये इनसेंटिव के हकदार होंगे. बैठक में विवि बैकलॉग कोटे से नौ शिक्षकों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं बैठक में एबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुदिता चंद्रा को प्रोफेसर पद पर योगदान के लिए चार महीने का समय देने पर सहमति बनी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।