जमशेदपुर के विवि की पड़ताल करेगी नमिता सिंह के नेतृत्व वाली उपसमिति
अरका जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय जमशेदपुर, श्रीनाथ विश्वविद्यालय में संसाधनों का लेंगे जायजा
उदित वाणी, जमशेदपुर: निजी विश्वविद्यालय संसाधन के मामले में मानकों को पूरा कर रहे है या नही, इसे लेकर जांच की जाएगी. इस जांच के दायरे में जमशेदपुर के निजी विश्वविद्यालय भी हैं. यहां अरका जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय जमशेदपुर, श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर में मानकों की पड़ताल की जाएगी.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्यपाल रमेश बैस के आदेश पर निजी विश्वविद्यालयों की जांच शुरू कर दी है. विभाग ने इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी के अलावा पूरे राज्य में जांच के लिए चार उप समितियां भी गठित की हैं. उपसमितियां राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की अध्यक्षता में गठित की गई है.
निजी विश्वविद्यालय यूजीसी की गाइडलाइन तथा राज्य सरकार द्वारा लागू माडल नियम की शर्तों का कितना अनुपालन कर रहे हैं तथा उनमें आधारभूत संरचनाओं तथा शिक्षकों की उपलब्धता की स्थिति क्या है, इसकी जांच होनी है.
इसके तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की कुलसचिव नमिता सिंह की अध्यक्षता वाली उपसमिति अरका जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय जमशेदपुर, श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर तथा इक्फाई विश्वविद्यालय, रांची की जांच करेगी. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव मुकुंद मेहता की अध्यक्षता में गठित की गई है जो आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग, रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय पलामू, कैपिटल विश्वविद्यालय कोडरमा व राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ की जांच करेगी.
दूसरी उपसमिति विनोद बिहारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास की अध्यक्षता में बनाई गई है. यह उपसमिति राय यूनिवर्सिटी रांची, साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय रांची तथा अमेटी विश्वविद्यालय रांची की जांच करेगी.
तीसरी उपसमिति रांची विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में गठित कमेटी प्रज्ञान इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, रांची सरला बिरला विश्वविद्यालय रांची, वाईबीएन विश्वविद्यालय रांची और आरकेडीएफ विश्वविद्यालय रांची की जांच करेगी.
यहां के संसाधनों की जांच करेगी और रिपोर्ट देगी. डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की कुलसचिव नमिता सिंह की अध्यक्षता वाली उपसमिति अरका जैन विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय जमशेदपुर, श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर तथा इक्फाई विश्वविद्यालय, रांची की जांच करेगी.
एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश
झारखंड सरकार ने जांच करने वाली सभी उप समितियों को एक माह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालयों की जांच की स्वीकृति देते हुए दो महीने के अंदर जांच की का आदेश दिया था.
उन्होंने समिति के गठन पर भी अपनी स्वीकृति दे दी थी. पिछले दिनों राज्यपाल ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक की थी. इस बैठक में पूछा था कि आदेश के बावजूद जांच क्यों नहीं शुरू हुई. उन्होंने अधिकारियों के लचर रवैये पर नाराजगी भी जताई थी. माना जा रहा कि इस नाराजगी के बाद ही सरकार इस मामले में रेस हुई है.
राज्यपाल रमेश बैसे ने पिछले दिनों कहा था कि झारखंड में चल रहे सभी निजी विश्वविद्यालयों के संसाधनों की जांच की जाए. यह पता लगाया जाए कि ये विश्वविद्यालय सरकार द्वारा तय मानक को पूरा करते हैं या नहीं.
इनके पास जरूरी संसाधन मौजूद हैं या नहीं. अगर ये संस्थान सरकारी मापदंड को पूरा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि झारखंड में पिछले कुछ वर्षों के दौरान धड़ाधड़ निजी विश्चविद्यालय खुलते गए हैं.
अब जांच से पता चलेगा कि इनके पास संसाधनों की क्या स्थिति है.
इग्नू में नामांकन एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जुलाई (2022) सत्र के लिए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों लिए पंजीकरण और नये सत्र में नामांकन की तिथि में परिवर्तन किया गया है. इस संबंध में इग्नू द्वारा नोटिस जारी किया गया है.
इसके अनुसार विद्यार्थियों ने अब 25 अगस्त 2022 तक नए सत्र में नामांकन और द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं. इस संबंध में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर ‘इग्नूÓ अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ एसएम यहिया इब्राहिम ने बताया कि विद्यार्थी 25 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इग्नू द्वारा नामांकन एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई की घोषणा की गई थी. उसमें एक बार पुन: परिवर्तन कर नामांकन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 से संबंधित नोटिस जारी किया गया है. विद्यार्थी इग्नू के वेवसाइट पर जाकर नामांकन करा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।