आमंत्रण न मिलने से नाराज छात्र संगठनों ने किया विरोध
समारोह में विश्वविद्यालय को आदर्श विवि के रूप में स्थापित करने का लिया गया संकल्प
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को विवि का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विवि के चाईबासा स्थित सीनेट हॉल में स्थापना दिवस का जश्न मनाया गया तो वहीं जमशेदपुर में छात्र संघ के नेताओं द्वारा इस कार्यक्राम का पुरजोर विरोध किया गया.
छात्र संगठनों का आरोप है कि उन्हें केयू की ओर से आमंत्रण नहीं दिया गया. कहा गया कि इस कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया. कार्यक्रम में सिर्फ चाईबासा में स्थित महाविद्यालय के छात्र नेताओं को बुलाया गया था. छात्र संगठन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समस्याओं पर विश्वविद्यालय का ध्यानाकर्षित कराना चाहते थे. इसका अवसर नहीं दिया गया.
उधर इससे पहले चाईबासा सीनेट हॉल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक सिंडिकेट सदस्य सह बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला शामिल हुए. स्वागत भाषण में कुलसचिव डॉ जयंत शेखर ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि की जानकारी विस्तृत रूप से दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विवि की उपलब्धियों की सूची में कई नए अध्याय जुड़े हैं.
इनमें एक नया अंगीभूत कॉलेज सरायकेला डिग्री कॉलेज खुला तो वहीं चार नए संबद्धता प्राप्त कॉलेज विवि से जुड़े.
मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ सिंडीकेट सदस्य और राज्य के सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने 2009 से जिस यात्रा को शुरु किया था.
उन्होंने कहा कि चाईबासा में लॉ कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए ताकि यहां के विधार्थी भी कानून की पढ़ाई कर सकें. मौके पर मुख्य रूप से वित्त पदाधिकारी डॉ पी के पाणी, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, डॉ आर के चौधरी, डॉ एमएन खान, डॉ दारा सिंह गुप्ता, छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकूड, मंजीत हांसदा, पिंगुवा के अलावा काफी लोग उपस्थित थे.
समारोह में कुलपति प्रोफेसर डॉ गंगाधर पांडा ने समापन भाषण देते हुए कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय देश में एक अलग विश्वविद्यालय के रूप में पहचान हो इसको लेकर पूरे कर्मचारी व शिक्षक लगे हुए हैं.
छात्र संगठनों ने नारेबाजी कर जताई नाराजगी
कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को अपना 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया. छात्र संगठनों की ओर से इस कार्यक्रम का विरोध किया गया. इसके लिए वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में खूब नारेबाजी की गई.
छात्रनेता हेमंत पाठक ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाधर पांडा, कुलसचिव जयंत शेखर ,कार्यक्रम संयोजक संजीव आनंद अपनी मर्जी से विश्वविद्यालय संचालित कर रहे हैं.
एक तरफ जहां कुलपति पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं वहीं संजीव आनंद बिना किसी नियम के लंबे समय से वोकेशनल सेल के को-ऑर्डिनेटर बने हुए हैं. इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वर्कस कॉलेज में भी मनाया स्थापना दिवस
वर्कर्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं इकाई दो की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आरंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो.(डॉ.) ए. के. महापात्रा एवं प्रो. अनिल कुमार पाठक, प्रो. ए. के सिंह, प्रो. जावेद इकबाल, प्रो. अरविंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तत्पश्चात कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलगीत तथा राष्ट्रगान गाया गया. इस अवसर पर छात्रों की ओर से अब्दुल कादिर, हीरामणि टुडू ने अपने विचार प्रस्तुत किये.
शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से मुख्य सहायक मनमोहन ने विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. छात्र नेता हेमंत पाठक एवं बापन घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व सुबह नौ बजे एन एस एस की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र हाथ मे तिरंगा लिए सम्मिलित हुए.
यह यात्रा महाविद्यालय से निकलकर मानगो चौक, मानगो पुल, साकची गोलचक्कर होते हुए पुन: महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।