उदित वाणी कांड्रा: जेवियर स्कूल गम्हरिया में चल रहे फुटबॉल सिलेक्शन मैच में आज एक अजीबो गरीब वाक्या देखने को मिला,जिसमें जेवियर स्कूल के कक्षा 6 के छात्र सूरज मुर्मू ने अपने दिव्यांगता को पीछे छोड़ कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। सूरज मुर्मू दिव्यांग होने के बावजूद एक मजे हुए फुटबॉल खिलाड़ी की तरह उन्होंने विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों के हौसला पस्त कर दिया।सभी दर्शक सूरज के बेहतरीन खेल को देखकर अपने दांतो तले उंगली दबा लिए। इस अनोखी जानकारी के प्राप्त होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य (फादर) डॉक्टर टोनी एस.जे स्वयं सूरज मुर्मू के पूरे मैच को देखा और सूरज की जमकर तारीफ की और दूसरे बच्चों को भी सूरज से प्रेरणा लेने की सलाह दी,साथ ही उन्होंने सूरज को फुटबॉल और अन्य क्षेत्र में हर तरह उसे यथासंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया,जिससे कि वह अपने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें,और दुनिया के लिए एक उदहारण पेश कर सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।