उदित वाणी, जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर तिरंगा बांटा गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थी और सहायक प्राध्यापक शामिल हुए.
इसके पूर्व विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी तथा सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन हुआ. इन प्रतियोगिताओं का अंतिम चरण शनिवार को कराया जाएगा. विश्वविद्यालय के सभी विभागों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
शुक्रवार को विद्यार्थियों और सहायक प्राध्यापकों ने देशभक्ति गीत गाया और प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को आजादी, हमारे महापुरुषों तथा अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया. इस अवसर पर सचिव गुरुदेव महतो ने कहा कि यह हम देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि हम आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.
हमारे विद्यार्थियों को आजादी तथा उसके महत्व को नजदीक से समझने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आजादी हमारे देश के वीरों की देन है और हमें इसे संजोकर रखने की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।