सत्यसाई संजीवनी ने कर्मियों को नियुक्त किया
उदित वाणी, जमशेदपुर: अच्छी खबर यह है कि अब जल्द ही शहरवासियों को गुणवत्तामूलक मुफ्त इलाज के लिए एक हॉस्पिटल मिलने जा रहा है. टाटा स्टील की पहल पर सत्यसाई संजीवनी हॉस्पिटल ने शहर के कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (केजीएमएच) को चलाने का फैसला किया है.
इसे लेकर कुछ माह पहले केजीएमएच के चेयरमैन चाणक्य चौधरी और सत्यसाई संजीवनी के बीच करार हुआ था. इस करार के तहत सत्यसाई की ओर से हॉस्पिटल कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें बुधवार को नियुक्ति पत्र दिया गया.
यह नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी. कांति लाल गांधी हॉस्पिटल यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने बताया कि दो साल के बंद के बाद इस हॉस्पिटल को फिर से खोला जा रहा है.
यह हॉस्पिटल पूरी तरह से मानव सेवा को समर्पित होगा और इसमें कोई बिल काउंटर नहीं होगा. इसे लेकर एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रबंधन, यूनियन और कर्मचारी भाग लिए.
मौके पर सत्य साई एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीनिवास भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि पहले इस हॉस्पिटल का संचालन मेडिका संचालित करता था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।