उदित वाणी , जमशेदपुर: जेईई मेन की परीक्षा में इस साल शहर का प्रदर्शन औसत रहा है. टॉप-1000 रैंक में केवल तीन छात्रों ने जगह बनाई है. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को के छात्र सृजन रंजन को 491 वां रैंक, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के छात्र देवराज कर्मकार को 556 रैंक और हिल टॉप स्कूल के पियुष राज को 602 रैंक मिला है.
एससी केटेगरी में आरवी के आदित्य राज अखिल भारतीय स्तर पर 24 वां रैंक लाए हैं, जबकि जेनरल केटेगरी में आदित्य का रैंक 1335 है.
शहर के 350 स्टूडेन्ट्स ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया
शहर के 350 स्टूडेन्ट्स ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है. इसमें से 150 से ज्यादा स्टूडेन्ट्स प्रेरणा क्लासेस के हैं, जबकि नारायणा के 100 स्टूडेन्ट्स ने जेईई एडवांस क्वालिफाई किया है. जेईई एडवांस क्वालिफाई करने वाले स्टूडेन्ट्स जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. देश भर से लगभग सवा दो लाख स्टूडेन्ट्स जेईई एडवांस में क्वालिफाई किए हैं.
टॉप टेन रैंक
नाम संस्थान रैंक
1.सृजन रंजन नारायणा 491
2.देवराज कर्मकार प्रेरणा 556
3.पियुष राज प्रेरणा 602
4.आदित्य राज प्रेरणा 1335
5. कशिश अग्रवाल नारायणा 1514
6.आदित्य आर्या प्रेरणा 1992
7.सायन दत्ता प्रेरणा 2879
8.आकाश सिंह प्रेरणा 3236
9.किसलय उदभव वर्मा प्रेरणा 3605
10.नफीसा परवीन प्रेरणा 4149
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।