उदित वाणी , जमशेदपुर: शनिवार को इंटर स्कूल साइंस फेस्ट प्रोब का आयोजन किया, जिसके विजेता लोयोला और उप विजेता राजेन्द्र विद्यालय की टीम रही. जेएच तारापोर स्कूल के साइंस क्लब, एनवायरनमेंट क्लब और मैथेमेटिक्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित.
इस फेस्ट ने शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को रचनात्मक, सामूहिक वैज्ञानिक सोच को प्रज्वलित करने और विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण पर मानव जाति की निर्भरता को समझने का अवसर प्रदान किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर पर्यावरण जागरूकता रैली “इकोमिनियन्स” से हुई.
इस रैली का उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों को हरित और टिकाऊ ग्रह की दिशा में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. मेगा फेस्ट में 22 स्कूलों के उत्साही प्रतिभागियों ने भाग लिया.
फेस्ट में “बी द बख्शी” (ट्रेजर हंट), “गिगलिंग गैगस्टर” (स्टैंडअप कॉमेडी), “एक्सपेडिशन अननोन” (व्लॉग), “स्पीडथॉन” (गणित में दक्षता), “ग्लोबल एसेट्स” जैसे कई नवीन और प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम शामिल थे.
“(मॉडल मेकिंग), “साइंस कन्वेंशन” (अपने मन की बात कहें), “साइजेनिक्स” (क्विज़), “मिनीपिक्सल” (इंस्टा रील), “जैज़ी कॉर्ड्स” (रैप बैटल), “आर्टिसेरा” (डांस), “क्लासिक थैलासिक” (फैशन शो) का भी आयोजन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।