चैंबर ने संख्या बढ़ाने के लिए विदेश मंत्रालय को लिखा था पत्र
उदित वाणी , जमशेदपुर: जमशेदपुर मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में हर रोज 60 की बजाय अब 90 पासपोर्ट बनेंगे. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने विदेश मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत किया है.
चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर इसके लिए लगातार प्रयासरत था कि जमशेदपुर शहर जिसकी आबादी लाखों में है और यहां से पढ़ाई करने हेतु विदेश जाने वाले युवा, विदेशों में नौकरी वाले लोग और विदेशों से व्यवसाय करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
ऐसे में पहले प्रतिदिन केवल 60 पासपोर्ट ही बनाये जाने की क्षमता थी जो नाकाफी थी. इससे जमशेदपुर की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके लिए विदेश मंत्रालय को चैम्बर की तरफ से लगातार संपर्क एवं समन्वय कर इसकी संख्या में वृद्धि करते हुए इसे 200 करने की मांग की जा रही थी.
लेकिन इसे अभी 60 से बढ़ाकर 90 पासपोर्ट प्रतिदिन बनाने की क्षमता की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।