हम एक दूसरे की अच्छी चीजों को शेयर कर टाटा मोटर्स को नंबर वन कंपनी बनाएंगे-आरके सिंह
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में टाटा मोटर्स लखनऊ के यूनियन अध्यक्ष पी के वत्स, महामंत्री श्याम सुंदर सिंह एवं वरीय उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार का सम्मान किया गया. महामंत्री श्याम सुंदर सिंह ने कहा मुझे पता नहीं कि मैं इस सम्मान के काबिल हूं या नहीं, पर यह बात सच है कि टाटा मोटर्स जमशेदपुर में आने के बाद ऐसा लगा कि मैं अपने घर में आया हूं.
मैं अपने बड़े भाई बंधुओं के पास आया हूं. टाटा मोटर्स जमशेदपुर का आभारी हूं कि जितने भी कारखाने बने हैं यहां के कर्मचारियों का अथक प्रयास की ही देन है. हम सब यह मानते हैं कि आज जो भी हम हैं वह टाटा मोटर्स के मजदूरों के दम पर हैं. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमे खुशी है कि टाटा मोटर्स लखनऊ से अतिथि हमारे बीच आए हैं.
और हम तहे दिल से उनका स्वागत भी करते हैं. कुछ बातें हम इन से सीखेंगे और कुछ अच्छी चीजें जो हम लोगों के प्रैक्टिस में हैं इन्हें बताने का प्रयास करेंगे. एक दूसरे की अच्छी चीजों के आदान-प्रदान से ही टाटा मोटर्स अपने शिखर पर पहुंचेगा. टाटा मोटर्स को दुनिया की नंबर वन कंपनी बनाने के प्रति हम सब प्रतिबद्ध हैं.
अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि लखनऊ प्लांट में एक दौर ऐसा आया था जब काफी उथल-पुथल हुआ. लेकिन उस दौर से निकाल कर एक आदर्श यूनियन स्थापित करने में श्याम सुंदर सिंह जी की अहम भूमिका रही है. हम सब यह मानते हैं कि बहुत सूझबूझ के साथ यूनियन चलाने का तजुर्बा श्याम सुंदर जी को है. धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा और मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।