उदित वाणी, जमशेदपुर: कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह को फंडिंग करने के आरोप में जमशेदपुर न्यायलय ने आरोपी कारोबारी बिनोद सिंह और संजय पलसानिया को बरी कर दिया है. मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा ने दोनों को साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया.
बिनोद और संजय की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने पैरवी की थी वहीं अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक राजीव कुमार ने बहस की थी. इस मामले में कुल 7 लोगों की गवाही हुई थी. बता दे कि गैंगस्टर अखिलेष सिंह की गिरफ्तारी हरियाणा के गुरूग्राम से की गई थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बारीडीह शृष्टी गार्डन स्थित आवास में छापेमारी की थी जहां से पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद किए थे. इसके अलावा पुलिस ने एक कार भी बरामद की थी जिसे संजय पलसानिया का बताया गया था. पुलिस ने बिनोद सिंह पर अखिलेश सिंह को फंडिंग करने और संजय पलसानिया पर कार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।