टाटा कमिंस यूनियन के पुराने नेताओं ने मांग पत्र की कॉपी नोटिस बोर्ड पर लगाने की मांग की
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन की नई टीम द्वारा लंबित ग्रेड को लेकर प्रबंधन को सौंपे गये चार्टर्ड ऑफ डिमांड की कॉपी यूनियन के कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों को नहीं देने और नोटिस बोर्ड पर नहीं लगाने का मामला गरमाने लगा है.
मंगलवार को यूनियन के नौ नेताओं ने अध्यक्ष और महामंत्री के नाम लिखे पत्र में प्रबंधन को सौंपे गये चार्टर्ड ऑफ डिमांड की कॉपी मुहैया करानी की मांग की है.
यूनियन नेता धीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, चन्द्रभूषण पांडेय, रतन प्रमाणिक, हरेश सुमानी, प्रत्युष विश्वास, नागेन्द्र कुमार, अंजय कुमार और सुरेन्द्र कुमार ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड की कॉपी कर्मचारियों को उपलब्ध कराने की मांग की है.
उन्होंने लिखा है कि हमेशा चार्टर्ड ऑफ डिमांड की कॉपी को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाता था, ताकि पता चले कि यूनियन के मांग पत्र में क्या शामिल है.
लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यूनियन नेताओं की कोशिश के बावजूद चार्टर्ड ऑफ डिमांड को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि वे जैसे चाहेंगे, वैसे करेंगे.
इससे कर्मचारियों में काफी रोष है. मंगलवार को भी जब अध्यक्ष-महामंत्री से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने नहीं की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।