टाटा मोटर्स ने जुलाई माह में बिक्री के आंकड़े जारी किए
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के पैसेंजर इलेक्ट्रिकल वाहनों (पीवीईवी) की बिक्री में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. जुलाई माह में टाटा मोटर्स ने अपने घरेलू बाजार में 4022 पीवीईवी बेचे है, जो जुलाई 2021 में केवल 604 बिके थे. इस तरह इस श्रेणी में टाटा मोटर्स की बिक्री में बढ़ोतरी 566 फीसदी हुई है. जबकि सामान्य पैसेंजर वाहन में यह बढ़ोतरी केवल 47 फीसदी है.
जुलाई माह में 43483 वाहन बिके, जो 2021 में 29581 बिके थे. यही नहीं बसों (पैसेंजर करिअर्स) की बिक्री में भी 319 फीसदी का उछाल आया है. इस माह में इस श्रेणी में 3454 वाहन बिके, जो पिछले साल जुलाई माह में 825 वाहन बिके थे. मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) श्रेणी में यह बढ़ोतरी 57 फीसदी रही है.
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स लिमिटेड की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई 2022 में बिक्री 81,790 वाहनों की रही, जबकि जुलाई 2021 के दौरान यह 54,119 इकाई थी. जुलाई 2022 में ट्रकों और बसों की घरेलू बिक्री 12,012 इकाई रही, जबकि जुलाई 2021 में यह 7,813 इकाई थी.
जुलाई 2022 में ट्रकों और बसों सहित MH & ICV घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की कुल बिक्री जुलाई 2021 में 8,749 इकाइयों की तुलना में 12,974 इकाई रही. जमशेदपुर प्लांट में बनते हैं एमएंडएचसीवी वाहन बनते हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिकल वेहिकल के फ्यूचर को देखते हुए टाटा मोटर्स का पुणे प्लांट सबसे आगे रहने वाला है, क्योंकि जमशेदपुर में पैंसेजर वाहन नहीं बनते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।