पहले तिलक पुस्तकालय में दिखाई ताकत, रांची में दिखाया नेतृत्व कौशल
उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान अब कभी भी हो सकता है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता के बड़े भाई व पार्टी के वरिष्ठ नेता गुड्डु गुप्ता का नया जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय हो गया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए रांची में हुए साक्षात्कार के बाद गुड्डु गुप्ता का नाम एक नंबर पर चल रहा है. वैसे पूर्वी सिंहभूम से 11 नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिये साक्षात्कार में हिस्सा लिया, 24 जिलों वाले झारखंड में रांची व धनबाद के बाद जमशेदपुर में ही अध्यक्ष बनने को लेकर इतनी दावेदारी देखी जा रही है. रांची ग्रामीण व शह र से कुल 20 व धनबाद से 12 नेताओं ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया. राज्य के बाकी 22 जिलों में अधिकतम तीन से लेकर दस की संख्या में नेता साक्षात्कार में पहुंचे थे.
साक्षात्कार के लिए जिला स्तर पर चयनित जिला अध्यक्ष के दावेदारों को रांची बुलाया गया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी का साक्षात्कार लिया गया.
साक्षात्कार में दावेदारों से सदस्यता अभियान में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया? सवाल था कि आपने अपने स्तर से पहल कर कितने नए लोगों को कांग्रेस से जोड़ा? दावेदारों के सामने सवाल आया कि हाल के दिनों में आपके जिले में कांग्रेस की ओर से कितने कार्यक्रम किए गए और आपकी उपस्थिति कैसी रही? कार्यक्रम को सफल बनान के लिए आपके क्या विशेष किया? दावेदारों के नेतृत्व कौशल की परीक्षा के लिए उनसे संगठन के इतिहास ज्ञान को भी परखा गया. पूछा गया कि आपकी दावेदारी को क्यों व कैसे दमदार माना जाए?
साक्षात्कार में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, कई मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष शामिल हुए. इसके अलावा संबंधित जिलों के वरिष्ठ नेताओं से भी दावेदारों के बारे में फीडबैक लिया गया.
बताया जाता है कि गुड्डु गुप्ता ने साक्षात्कार में दमदार प्रदर्शन किया है. कांग्रेस को मजबूत करने में उनका लगातार चल रहा प्रयास व सदस्यता अभियान की सफलता की वजह से उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो गई. जिले के वरिष्ठ नेताओं का फीडबैक भी उनके पक्ष में रहा. इन्हीं कारणों से गुप्ता का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.
इससे पहले पूर्वी कांग्रेस जिला कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय के निर्देश पर शनिवार 23 जुलाई को प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कसाना जमशेदपुर पहुंचे थे. यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद करीब तीन दर्जन दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. वैसे गुड्डु गुप्ता के अलावा .आनंद बिहारी दुबे, रियाज खान, परितोष सिंह, प्रिंस, कमलेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र कुमार सोनकर, अखिलेश यादव व राकेश तिवारी आदि की दावेदारी चर्चा में रही थी, हालांकि उस समय भी गुड्डु गु्प्ता में अपने समर्थकों के साथ वहां अपनी सियासी ताकत दिखाई थी. तब भी संकेत मिल गया था कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने की दौड़ में गुप्ता आगे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।