जमशेदपुर में 677 ने किया मतदान, आज होगी वोटों की गणना
पूरे प्रांत में 3586 में से 2486 ने किया मताधिकार का प्रयोग
उदित वाणी जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनावी सत्र 2022-24 के लिए मतदान रविवार को संपन्न हुआ. मतदाताओं ने पूर्वाह्न 11बजे से सांय 4बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों में मतदान किया. चुनाव में 3586 आजीवन, संरक्षक एवम विशिष्ठ संरक्षक सदस्य सम्मेलन में मतदान करने थे, जिसमे कुल 2486 सदस्यो ने मतदान किया. इसके लिए 6 प्रमंडलों के अंतर्गत 11 जिला एवम 2 अनुमंडल मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमे कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम , सराइकेला जिला सम्मेलन के सदस्यों ने मतदान केंद्र चैंबर भवन, बिस्टुपुर, जमशेदपुर में कुल 834 सदस्यो में 677 सदस्यो ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त पश्चिमी सिंहभूम जिला चाईबासा मुख्यालय में मतदान केंद्र राजस्थान भवन, चाईबासा में मतदान किया, जिसमे कुल 170 सदस्यो में 160 सदस्यो ने मतदान किया.
रांची में औसत रहा मतदान
रांची प्रमंडल के अंतर्गत रांची जिला मुख्यालय में रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा जिला के सदस्यों ने मतदान केंद्र मारवाड़ी भवन, हरमू रोड, रांची में मतदान किया जिसमे कुल 897 सदस्यो में 590 सदस्यो ने मताधिकार का प्रयोग किया.
धनबाद में 436 में महज 133 ने किया मतदान
धनबाद प्रमंडल के अंतर्गत धनबाद में धनबाद जिला सम्मेलन के सदस्य मतदान केंद्र श्री अग्रसेन भवन, धनबाद में मतदान किया, जिसमे कुल 436 सदस्यो में 144 सदस्यो ने मतदान किया. गिरिडीह जिला के सदस्य मतदान केंद्र श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट, श्याम पाठ, गिरिडीह जिसमे कुल 100 सदस्यो में 78 सदस्यो ने मतदान किया. बोकारो जिला सम्मेलन के सदस्यों ने मतदान केंद्र श्री मारवाड़ी पंचायत भवन, चास(बोकारो)में मतदान किया. जिसमे कुल 206 सदस्यो में 139 सदस्यो ने मतदान किया और इसके अतिरिक्त बेरमो अनुमंडल में बेरमो शाखा के सदस्य मतदान केंद्र श्री अग्रसेन स्मृति भवन, फुसरो बाजार, फुसरो में मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमे कुल 55 सदस्यो में 49 सदस्यो ने मतदान किया.
हजारीबाग प्रमंडल में भी मतदाता दिखे उत्साहित
हजारीबाग प्रमंडल के अंतर्गत हजारीबाग जिला मुख्यालय में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा जिला के सदस्य मतदान केंद्र श्री अग्रसेन भवन,बाटम बाजार, हजारीबाग मतदान किया, जिसमे कुल 232 सदस्यो में 192 सदस्यो ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त रामगढ़ जिला सम्मेलन के सदस्य मतदान केंद्र मारवाड़ी धर्मशाला, भाग 3, गोला रोड, रामगढ़ में मतदान किया, जिसमे कुल 163 सदस्यो में 116 सदस्यो ने मतदान किया.
दुमका में 226 में से 151 ने किया मतदान
संथाल प्रमंडल के अंतर्गत दुमका जिला मुख्यालय में, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज जिला सम्मेलन के सदस्यों ने मतदान केंद्र श्री अग्रसेन भवन, मारवाड़ी चौक, दुमका में मतदान किया. जिसमे कुल 226 सदस्यो में 151 सदस्यो ने मतदान किया. देवघर में देवघर जिला के सदस्य मतदान केंद्र श्री श्याम मंदिर परिसर, बैजनाथ होटल के समीप, देवघर मतदान किया, जिसमे कुल 129 सदस्यो में 93 सदस्यो ने मतदान किया. इसके अतिरिक्त मधुपुर अनुमंडल में जामताडा जिला, मधुपुर शाखा एवं पालाजोरी के सदस्य मतदान केंद्र श्री अग्रसेन भवन, मधुपुर मे मतदान किया, जिसमे कुल 87 सदस्यो में 70 सदस्यो ने मतदान किया.
पलामू में 51 मे से 27 ने डाले वोट
पलामू प्रमंडल के अंतर्गत डाल्टनगंज जिला मुख्यालय में, डाल्टनगंज,लातेहार, गढ़वा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य अपना मतदान श्री अग्रसेन भवन, डाल्टनगंज मतदान किया, जिसमे कुल 51 सदस्यो में से 27 सदस्यो ने मतदान किया.
मतदान में सदस्यों के नाम की सूची प्रांतीय चुनाव समिति द्वारा जारी किया गया था. सभी आजीवन सदस्यों को भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र (पेन कार्ड, आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड) दिखाना अनिवार्य किया गया था.
चुनाव में सभी मतदाताओं एवं वरिष्ठ जनों की सुविधाओं का विशेष व्यवस्था किया गया था.
जमशेदपुर को मिले थे 775 मतपत्र
मतदान हेतु प्रांतीय चुनाव कार्यालय से कुल 775 मत पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से मुख्य चुनाव पदाधिकारी के निर्देशानुसार 25 मत पत्र चाईबासा केंद्र में भेज दिया गया था इस प्रकार जमशेदपुर केंद्र में कुल 750 मतपत्र रहे जिसमें से 677 मतपत्र का उपयोग मतदान में किया गया और बाकी बचे हुए 73 मतपत्रों को पीठासीन चुनाव चुनाव पदाधिकारी संतोष अग्रवाल द्वारा सभी चारों चुनाव अभिकर्ताओं के सामने अनयूज़्ड मतपत्र को कैंसिल कर दिया गया. यह जानकारी प्रांतीय पर्यवेक्षक विजय खेमका ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।