उदित वाणी, जमशेदपुर: तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में आज फ्रेशर डे मनाया गया. इस दौरान नए विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में स्वागत किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को इस साल के 12वीं के रिकॉर्ड को तोडऩे का संकल्प लेने को कहा, क्योंकि इस बार कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय के छात्र दुर्गेश कुमार ने तीन विषयों में 100 में 100 लाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश होता, सचिव अभिषेक शर्मा, प्रशासक कृष्णा मोदक, उप प्रधानाचार्य अनीता नंदी के साथ ही विशिष्ट अतिथि राधेश्याम शर्मा, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक, सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान और ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर ने भी टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालय के छात्र दुर्गेश कुमार को राशि का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर 12वीं और 10वीं में 100 में 100 देने वाले विषयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
इस दौरान मिस्टर फ्रेशर का खिताब 11वीं (ए) के छात्र सैयद फर्जीन अहमद और मिस फ्रेशर का खिताब आमिरा अली को मिला. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नौशाद रजिया के साथ 12वीं के छात्र अहमद एवं छात्रा अश्का, सायमा और महविश, स्वागत भाषण सुमैया परवीन और धन्यवाद ज्ञापन फलक ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।