घाटशिला के जेसी हाई स्कूल को बनाया गया है परीक्षा केंद्र, 7 अगस्त को होगा साक्षात्कार
उदित वाणी, जमशेदपुर: शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के तीसरे वर्ष 2022 के लिए प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को घाटशिला के जेसीहाई स्कूल में आयोजित होगी. घाटशिला अनुमंडल के बहरागोडा, चाकुलिया, धालभूमगढ़, घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया व गुड़ाबांधा प्रखंडों के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से इस वर्ष 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 42 बच्चों ने फेलोशिप के लिए आवेदन किया था.
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा दो पालियों मे आयोजित होगी. पहल पारी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बच्चे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में शामिल होंगे, वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व मनोविज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा में भाग लेंगे.
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चे 7 अगस्त को आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे. फ़ेलोशिप परीक्षा व बच्चों के पारिवारिक आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि के विश्लेषण के माध्यम से पांच बच्चों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा. जिन्हें इंटर से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई में लगातार सहयोग व मार्गदर्शन करने की संस्था द्वारा प्रयास किया जाएगा. अभियान के माध्यम से फिलहाल 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।