उदित वाणी, कांड्रा: लंबे समय से विवादों में रहे रतनपुर रघुनाथपुर कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में कार्यरत यूनियन की मान्यता कंपनी प्रबंधन ने रद्द कर दी है. इस संबंध में प्रबंधन द्वारा यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय तथा उप श्रम आयुक्त को भी पत्र लिखकर जानकारी दी गई है.
यूनियन अध्यक्ष को लिखे पत्र में प्रबंधन ने कहा है कि पूर्व में नवगठित समिति के सदस्यों को कानून के तहत पंजीकृत कराने के लिए कहा गया था लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ. उप श्रम आयुक्त जमशेदपुर का स्पष्ट निर्देश है कि मान्यता प्राप्त यूनियन अथवा समिति के सदस्यों को कानून के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
ऐसे में पुनर्गठित समिति को प्रबंधन द्वारा दी गई मान्यता पंजीकृत नहीं होने के कारण तत्काल प्रभाव से वापस ली जाती है. राकेश्वर पांडे गुट के समर्थकों में इससे मायूसी है वहीं उनके समानांतर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता राम हांसदा के नेतृत्व में चल रही यूनियन के समर्थकों में हर्ष है.
समानांतर गठित यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने कंपनी प्रबंधन से मजदूरों के हित में उनके गुट को मान्यता देने की अपील की है. बता दें कि नीलांचल आयरन कंपनी में यूनियन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके बाद पांडे समर्थकों ने अपनी यूनियन का पुनर्गठन कर लिया.
विरोध स्वरूप पांडे विरोधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में नयी यूनियन गठित कर ली, जिसके बाद दोनों यूनियन द्वारा कंपनी प्रबंधन से मान्यता के लिए अनुरोध किया गया. बाद में प्रबंधन द्वारा राकेश्वर पांडे द्वारा संचालित यूनियन को मान्यता दे दी गई थी जिसे अब रद्द कर दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।