उदित वाणी, जमशेदपुर: जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का विजेता लोयोला स्कूल रहा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित क्विज में मुख्य अतिथि रूचि नरेन्द्रन ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. डीएवी पटेलनगर की टीम दूसरे और राजेन्द्र विद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही.
पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों को 10 हजार, 8 हजार और 6 हजार के नकद पुरस्कार भी दिए गए. यही नहीं पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली को 29 जुलाई को जेआरडी टाटा की जयंती पर सोनारी हवाई अड्डा से हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने का मौका भी मिलेगा. क्विज के प्रारंभिक चरण में शहर के 19 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों ने भाग लिया.
लोयोला के आर्यन और अश्विन राज बने विजेता
लोयोला स्कूल के आर्यन मिश्रा और अश्विन राज की टीम विजेता के रूप में उभरी. दूसरे स्थान पर रही डीएवी पब्लिक स्कूल पटेलनगर की टीम में रमन भारद्वाज और मोहम्मद शोएब शामिल थे. तीसरे स्थान पर रही राजेन्द्र विद्यालय की टीम में शौर्य गुप्ता और जीदान इस्माइल शामिल थे.
छह फाइनलिस्ट में जेएच तारापुर धातकीडीह, लिटिल फ्लावर स्कूल और एसडीएसएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की टीमों को अंतिम दौर में पहुंचने के लिए सांत्वना पुरस्कार मिला.
मुख्य अतिथि रुचि नरेंद्रन ने जेआरडी टाटा के साथ अपनी बातचीत को साझा किया और कहा कि जेआरडी टाटा की विरासत को युवा पीढ़ी के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. सिद्धार्थ मिश्रा, चीफ मार्केटिंग एंड सेल्स, ट्यूब्स डिवीजन, टाटा स्टील क्विज मास्टर थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।