उदित वाणी जमशेदपुर : टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 3 मई को आयोजित अपनी बैठक में छोटे निदेशकों के लिए एक रूपए प्रति शेयर का मूल्य निर्धारित किया था, ताकि पूंजी बाजार में बढ़ी हुई तरलता प्रदान किया जा सके. छोटे निवेशकों के लिए अंकित मूल्य के साधारण (इक्विटी) शेयरों के उप-विभाजन की सिफारिश की प्रत्येक का अंकित मूल्य ?दस रूपए के अंकित मूल्य के साधारण (इक्विटी) शेयरों में प्रत्येक एक रुपये) का है. टाटा स्टील लिमिटेड के शेयरधारकों ने 28 जून को आयोजित कंपनी की 115 वीं वार्षिक आम बैठक में अंकित मूल्य के साधारण (इक्विटी) शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी थी. टाटा स्टील ने साधारण (इक्विटी) शेयरों के उप-विभाजन के उद्देश्य से 29 जुलाई, 2022 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित किया है. कंपनी के साधारण (इक्विटी) शेयरों के उप-विभाजन की पूर्व-तारीख 28 जुलाई, 2022 है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।