आयकर आयुक्त ने नये फन जोन का किया उदघाटन
उदित वाणी, जमशेदपुर: आयकर विभाग जमशेदपुर ने रविवार 24 जुलाई 2022 को 162 वां आयकर दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धमीजा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयकर विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक और खेल आयोजन हो रहे हैं. इस योजना के तहत निहित निर्देश को ध्यान में रखते हुए आयकर कार्यालय जमशेदपुर ने सुबह 6 बजे से वॉकथन का आयोजन किया.
इसके अलावा आयकर विभाग के गेस्ट हाउस भवन में पौधरोपण अभियान के साथ-साथ राजेन्द्र विद्यालय प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें विभाग कर्मियों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.
साथ ही शिशिर धमीजा ने बेलडीह लेक, उत्तरी टाउन जमशेदपुर के गेस्ट हाउस परिसर में बनाए गए नए फन जोन का उदघाटन भी किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।