उदित वाणी, जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को मातृ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शिक्षा निर्देशिका लक्ष्मी शरत ,प्रधानाध्यापिका शर्मीला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ,संयोजिका एवं अभिभावकों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पौष्टिक भोजन प्रतियोगिता में जज के रूप में हरमन भौरे एवं तृप्ति प्रिया तथा रैम्प वॉक प्रतियोगिता में श्रद्धा सिन्हा एवं रेणु श्रीवास्तव विद्धमान थीं. सर्वप्रथम माताओं के लिए छात्रा तपस्या द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी.
इसके बाद मधुर गीत एवं मनमोहक नृत्य छात्रा श्रेया सिंह राय द्वारा प्रस्तुत की गयी जो प्रशंसनीय थी. माताओं के लिए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें माताओं ने अपने बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने सीखे.
इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जो कि मनोरंजन से भरपूर था. सभी माताओं ने इसमें बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया.
पौष्टिक भोजन की प्रतियोगिता में पायल माहेश्वरी विजयी रहीं तथा सांत्वना पुरस्कार निसचिता उपाध्याय एवं श्रुति सिंह को मिला. रैंप वॉक में रचना कुमारी विजयी रहीं तथा दिवयांगी पांडे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका मंजु सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।