उदित वाणी, जमशेदपुर: तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में मिमिक्री और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मिमिक्री प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों और पोस्टर मेकिंग में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
एक्टिविटी प्रभारी नौशाद रजिया और प्रतियोगिता के प्रभारी मोहम्मद इरफान एवं उनकी सहयोगी शिखा सिंह ने मिमिक्री में और पोस्टर मेकिंग में अशोक कुंभकार और शगुफ्ता नाज़नीन ने सहयोग किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का निर्माण, व्यक्तित्व कौशल और आत्मभिव्यक्ति का विकास करना है.
प्रतियोगिता की निर्णायक रंजन रॉय और अंजना शर्मा थीं. मिमिक्री प्रतियोगिता में अमराह सफी पहले, समर रियाज दूसरे और जारा खान को तीसरा पुरस्कार मिला. वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में साहिया नाज प्रथम, सालेहा परवीन को द्वितीय के साथ ही सानिया और अंकिता को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।