the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की छात्रा स्नेहल जमशेदपुर टॉपर बनी है. वहीं सेकेंड टॉपर के तौर पर भी विद्या भारती चिन्मया विद्यालय का ही कब्जा है.
स्कूल की स्नेहा जमशेदपुर की सेकंड कॉमर्स टॉपर है। उदित वाणी से बातचीत में स्नेहा ने बताया कि उसने समयबद्ध तरीके से अपनी पढ़ाई की। पढ़ने का रूटीन तय किया और रोज निर्धारित समय के लिए पढ़ती रही। इससे सिलेबस को पूरा करने में मदद मिली और नतीजा सामने हैं.
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को की स्नेहा खुराना 97.4 प्रतिशत के साथ कामर्स में सिटी टॉपर बनी. स्नेहा ने बताया कि इस उपलब्धि में स्कूल के शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन गाइड किया, जिसके कारण मैं सिटी टॉपर बनी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा ठीक गया था अच्छे अंक आने की उम्मीद तो थी लेकिन सिटी टॉपर बनूगीं यह ख्याल नही आया था. एक सिटी टॉपर बनकर अच्छा फील कर रही हूं.करियर में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग में जाना है. फाइनांस लेकर स्नातक करूंगी.
दो बहनों में छोटी स्नेहा की इस उपलब्धि से जहां मां रिंकी खुराना के चेहरे पर खुशी देखने को मिली वहीं पिता ललित खुराना बेटी के सिटी टॉपर बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<