धारदार हथियार से चेहरे पर किया गया वार, एक ही तरीके से की तीनों की हुई हत्या
उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन के ट्रिपल मर्डर का रहस्य सुलझाने में जमशेदपुर पुलिस जुटी हुई है. इधर, रांची से आई फारेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की है. घटना स्थल से टीम ने कई सारे फिंगरप्रिंट भी लिए हैं जिससे जांच को सही दिशा मिल सकेगी. शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि तीनों की हत्या एक ही तरीके से की गई.
तीनों की जीभ बाहर निकली हुई थी जिसकारण पुलिस को अंदेशा है कि या तो पहले तीनों का गला घोंटा गया या फिर तकिए से तीनों का मुंह दबाकर हत्या की गई. उसके बाद चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए, महिला कांस्टेबल सविता रानी को पहले गला दबाकर मारा गया फिर चेहरे पर दाहिनी आंख के पास धारदार हथियार घुसा दिया गया. इसके बाद दोनों कानों को पीछे से आधा काट दिया गया.
सविता की छाती और दाहिने हाथ पर भी चोट के निशान पाए गए है
वहीं सविता की मां लखिया मुर्मू की भी हत्या इसी तरह से की गई. लखिया की भी जीभ बाहर निकली हुई थी और उनके माथे पर धारदार हथियार के जख्म के निशान पाए गए. दाहिनी आंख के पास भी इसी तरह वार किया गया और दोनों कान के पास कटने के निशान मिले. इसके अलावा बेटी गीता हेंब्रम की दाहिनी आंख के पास तीन वार किए गए, बायी ओर भी आंख के ऊपर वार किया गया है और उसके सिर पर पीछे की ओर भी धारदार हथियार से वार किया गया.
इधर, पुलिस इस मामले में सविता और उसकी बेटी गीता के साथ गलत किए जाने की आशंका की भी जांच कर रही है. पुलिस को कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं जो इस ओर इशारा करते हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम विभाग को इसकी भी जांच का आदेश दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति स्पष्ट होगी.
ऑटो की बैटरी निकालने में नाकाम रहा तो मंदिर से ही उड़ा लिए भगवान के गहने
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह भूषण कॉलोनी स्थित मां योगेश्वरी काली मंदिर में बीती रात चोरी कर ली गई. चोर मंदिर का मुख्य द्वार तोड़कर मां काली की मूर्ति से सोने-चांदी के गहनों को उड़ा ले गया. इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी को तब हुई जब वे मंदिर में पूजा करने गए. उन्होंने तत्काल आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी.
इधर, सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें चोर नजर आया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक चोर रात 3.20 बजे मौके पर पहुंचा और एक ऑटो से बैटरी चोरी करने का प्रयास करने लगा. सफल नहीं होने पर वह मंदिर की दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश कर गया और मुख्य द्वार में लगे ताला को तोड़कर मां काली की प्रतिमा से सोने-चांदी के गहने लेकर 10 मिनट बाद फरार हो गया.
घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी रंजीत बनर्जी ने बताया कि वह सवेरे 4.30 बजे प्रतिदिन की तरह पूजा करने मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और मां काली की मूर्ति से गहने गायब हैं. उन्होंने बताया कि गहनों की अनुमानित कीमत दो से ढाई लाख रुपए होगी. इस घटना से स्थानीय वासियों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की.
स्थानीय निवासी कन्हैया पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में नशेडिय़ों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अंधेरा होते ही बारीडीह पोस्टऑफिस मैदान में इनका जमावड़ा लग जाता है लेकिन पुलिस उनपर नकेल कसने में नाकामयाब है. पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ी है. कई ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी है. इधर सिदगोड़ा थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. अभी तक मंदिर कमेटी की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गई.
अस्पताल में महिला का शव छोड़कर भागे ससुराल के लोग, मायके पक्ष ने लगाया हत्या करने का आरोप
गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी 21 वर्षीय निकिता कुमारी का शव टिनप्लेट अस्पताल में पड़ा मिला. ससुराल पक्ष के लोग उसे गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए थे जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने मायके पक्ष को सूचना दी.
सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही निकिता ने राहुल कुमार सिंह से प्रेम विवाह किया था. उसे दो बच्चे भी हैं.
राहुल पुलिस कंट्रोल रूम में चालक का काम करता है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग निकिता को दहेज के लिए अक्सर प्रताडि़त करते थे. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रात को निकिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके शरीर में चोट के भी निशान पाए गए हैं. परिजनों ने एसएसपी से मामले की जांच की मांग की है.
युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका, लोको पायलट ने ट्रेन रोक जीआरपी को दी सूचना
सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी पदोलोचन महतो(22) की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. गुरुवार रात दस बजे लोको पायलट ने शव को ट्रैक पर देखा और ट्रेन रोककर इसकी सूचना टाटानगर जीआरपी को दी.
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था. इधर, सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों ने बताया कि पदोलोचन पूर्व में पोकलेन ऑपरेटर का काम करता था पर बीते एक साल से वह कोई काम नहीं कर रहा था. शुक्रवार दोपहर तीन बजे वह बिना बताए घर से निकल गया. देर रात 12 बजे उसके नंबर से किसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी.
उसका शव गम्हरिया रेलवे स्टेशन और बास्कोनगर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने बताया कि पदोलोचन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल भी टूटा हुआ पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस लाइन में ट्रिपल मर्डर की एसआइटी करेगी जांच: एसएसपी
महिला सिपाही समेत तीन हत्या में एसएसपी के चालक, तीन पुलिसकर्मी समेत 6 हिरासत में
महिला सिपाही समेत तीन हत्या में एसएसपी के चालक, तीन पुलिसकर्मी समेत 6 हिरासत में
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।