उदित वाणी जमशेदपुर: राज्य में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी आ गई है. पूर्वी सिंहभूम समेत प्रदेश के सभी जिलों में भी पॉजिटिविटी दर लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच गुरुवार को एक ही दिन में जमशेदपुर में 50 नये मामले मिले. इसने आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
ऐसे में राज्य के एक बार फिर कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार ने अस्पतालों में पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और ऑक्सिजन सिलेंडर की क्रियाशीलता के आकलन के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है.
सभी सरकारी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इस समीक्षा का अगले 30 दिन में आकलन कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है. इन दिनों कोरोना के मामले में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. इसकी रोकथाम और नियंत्रण रखने के लिए टीकाकरण, सघन निगरानी, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के साथ कोविड -19 के नियमित जांच की परम आवश्यकता पर अब प्रशासन का जोर है.
जिले के सरकार कोविड अस्पतालों में उपलब्ध आक्सीजन बेड, पीएसए प्लांट, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, फ्लोमीटर आदि का समुचित उपयोग हो, इसके भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी जिलों को यह निर्देश दिया गया है कि ऐसे क्षेत्र जहां पिछले 10 दिनों में कोविड मामले प्रकाश में आए हैं, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए. साथ ही लोगों का आरटीपीसीआर या फिर रैपिड एंटीजन जांच की जाए. साथ ही कोविड के जो भी मरीज मध्यम या गंभीर लक्षण के साथ मिलते हैं. उन्हें तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए.
फिलहाल पूर्वी सिंहभूम का पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत पार कर गया है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करने एवं अगले 60 दिनों का आकलन कर आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है.
उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, पीएसए प्लांट की क्रियाशीलता आकलन के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रशिक्षित पारामेडिकल एवं चिकित्सक हर समय उपलब्ध रहें, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी जिलों को इस कार्य के लिए पूर्व में ही आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.
गुरुवार को कुल 895 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस दिन ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये. गुरुवार को कुल 50 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. 99 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट में 31 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ट्रूनेट के जरिए 10 टेस्ट हुए. इसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. 786 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गयी, जिसमें 16 लोग पॉजिटिव पाये गये. टेल्को में सर्वाधिक 16 मामले सामने आये हैं.
नये मामलों के सामने आने के बाद जमशेदपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70321 और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 247 हो चुकी है. इस बीच गुरुवार को 25 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब जिले में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 68938 हो चुकी है. बता दें कि अब तक जमशेदपुर में कोरोना से कुल 1136 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 5.59 फीसदी, जबकि रिकवरी रेट 98.10 फीसदी रहा.
बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे
बच्चों पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. बीते 48 घंटे में पहली बार सबसे अधिक 12 बच्चे संक्रमित मिले हैं. ऐसा न तो पहली लहर में हुआ था और न ही दूसरी व तीसरी. इस बार बच्चे सबसे अधिक संक्रमित हो रहे हैं. जबकि पहली व दूसरी लहर में कोरोना बुजुर्ग को अपना शिकार बना रहा था. पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार की बात करें तो कुल 881 लोगों की जांच हुई. इसमें 44 संक्रमित मिले. इससे पूर्व 15 फरवरी को इतने बड़े पैमाने पर मरीज मिले थे. यानी 155 दिन पूर्व. संक्रमितों में सात बच्चे हैं. वहीं, दो परिवार के पूरे सदस्य संक्रमित मिले. बीते मंगलवार को भी पांच बच्चे संक्रमित मिले थे. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 70271 हो गई है. जबकि 1136 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को 21 मरीज स्वस्थ हुए. अभी तक जिले में कुल 68913 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केस 222 है.
कहां, कितने संक्रमित
टेल्को 16
बागबेड़ा 1
गोलमुरी 2
मानगो 2
बिरसानगर 2
बारीडीह 3
गोविंदपुर 5
साकची 1
परसुडीह 3
मुसाबनी 1
कदमा 7
अन्य जिलों के 2
बिष्टुपुर 1
सोनारी 1
घाटशिला 2
धालभूमगढ़ 1
25 मरीज स्वस्थ भी हुए
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।