the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इंटर में नया नामांकन लेने और पहले से नामांकन ले चुकी छात्राओं की कक्षाएं जारी रखने को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन रंग लाया है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक सूरज कुमार ने इस बाबत विमेंस विवि को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने विमेंस विवि से इंटर की इकाई को अलग कर नए सत्र का दाखिला लेने व इंटर की पढ़ाई का संचालन पहले की तरह करने का निर्देश दिया है.
निदेशक के निर्देश के बाद विमेंस विवि की ओर से भी इस मामले में नोटिस जारी करते हुए इंटर के लिए नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की नोटिस जारी कर दी गई. यही नहीं इंटर द्वितीय वर्ष की छात्राओं की पढ़ाई भी सुचारू रूप से करने की बात कही गई है.
गौरतलब हो कि इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से डीसी विजया जाधव ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिख कर विमेंस विवि में इंटर की पढ़ाई को बंद न करने का अनुरोध किया था. डीसी के इस पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के निदेशक व जमशेदपुर के पूर्व डीसी रहे सूरज कुमार ने आदेशजारी किया.
इधर, विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इंटरमीडिएट की कक्षाएं और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विश्वविद्यालय ने इसका श्रेय कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को देते हुए कहा है कि कुलपति ने योगदान देते ही उन्होंने सबसे पहले इंटरमीडिएट के मसले का समुचित समाधान निकालने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया.
कुलपति ने स्वयं जाकर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव व निदेशक से विचार-विमर्श किया. इसके बाद राजभवन, जैक चेयरमैन, स्कूली शिक्षा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगातार विश्वविद्यालय ने पत्राचार किया और लगभग ढाई हजार छात्राओं सहित इंटरमीडिएट सेक्शन के शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों के हित में सकारात्मक समाधान निकालने में सफल रहीं.
नामांकन करने के लिए अधिकृत कर दिया गया
उच्च शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त पत्र के आलोक में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इंटरमीडिएट को समुचित रूप से अलग करने की स्थायी व्यवस्था करने तक जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को इंटरमीडिएट कक्षाएं चलाने व नामांकन करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने इस पर हर्ष प्रकट किया और कहा कि आगे भी बच्चियों, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के हित के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे, मैं जरूर उठाउंगी. उन्होंने इसमें सहयोग के लिए लिए शहर के जनप्रतिनिधियों और छात्र संघ के नेतृत्व कर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<