उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा आगामी 23 जुलाई को जुगसलाई स्थित माहेश्वरी मंडल में दोपहर तीन बजे से होने वाले “मंगल मेरी मैया का” कार्यक्रम से पूर्व आज आयोजन से जुड़ी महिलाओं ने मेहंदी उत्सव का आयोजन किया। मेहंदी उत्सव के दौरान भजनों पर महिलाएं थिरकी और आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की। अभी तक लगभग 250 महिलाओं ने अपना स्थान आरक्षित करवा लिया है और कार्यक्रम के प्रति बढ़ते रुझान को देखकर लगता है कि लगभग 350 महिलाओं के द्वारा मंगल-पाठ गाया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रवासी राजस्थानी समाज के बड़े वर्ग की कुलदेवी झुंझुनुवाली शक्ति स्वरूपा है।
कार्यक्रम में मंगल पाठ करने पश्चिम बंगाल रानीगंज से पाठवाचिका श्वेता रुनझुन अपने 4 सदस्यीय दल के साथ आ रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए मंच से प्रवेश कूपन जारी किया जाएगा।
8 प्रकार के होंगे गजरा उत्सव
मायुमं आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा की अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि मंगल उत्सव में 8 प्रकार के गजरा उत्सव विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे, जिसे मंगलपाठ के दौरान शामिल दादी भक्त सामूहिक रूप से अर्पण करेंगे। मंगलपाठ के कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को “दादी की पोटली” से ख़जाने के रूप में सुहागिनों के सुहाग की अखंडरक्षा हेतु आशीर्वाद स्वरुप सुहाग पिटारा भेंट में मिलेगा। साथ ही 108 चुनरी मैया को ओढ़ाने की तैयारी चल रही है। इनमें से 51 चुनड़ी का नाम आरक्षित कर लिया गया है। कार्यक्रम के पश्चात चुनड़ी संबंधित दादी भक्त को प्रसाद के रूप में वापस प्रदान की जायेगी।
लगेगा सवामनी का भोग
श्रीमती लोधा ने बताया कि मंगल पाठ के दौरान 5 विभिन्न प्रकार की 15 सवामनी का भोग झुंझुनुवाली दादी को अर्पित किया जाएगा। जिसमें कई प्रकर के प्रसाद व्यंजन शामिल होंगे, साथ ही ब्यावला प्रसंग में उपस्थित महिलाओं को बधाई का उपहार मिलेगा। कार्यक्रम के आयोजन में सचिव श्वेता गनेड़ीवाल, कोषाध्यक्ष सोनी पोद्दार, कार्यक्रम संयोजक पूजा खंडेलवाल और रजनी पाडिया या कार्यक्रम सह-संयोजक आरती बगड़िया का योगदान मिल रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।