उदित वाणी जमशेदपुर: जुगसलाई रेट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में जुगसलाई के सभी होटल एवं लॉज के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सभी लोगों ने झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध किया और जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में दायर की जा रही रीट का समर्थन किया.
बैठक में ही होल्डिंग टैक्स की बेतहाशा वृद्धि से पीड़ित एक होटल व्यवसाई ने कहा कि सभी होटल और लॉज के मालिकों को अपने-अपने होटलों की चाबियां जुगसलाई नगर परिषद के प्रबंधक को सौंप देनी चाहिए और इसके एवज में केवल परिवार चलाने के लिए भरण-पोषण खर्च देने का अनुरोध करना चाहिए. इस पर जिम्मेदार वरिष्ठ लोगों ने संयम बरतने का अनुरोध किया और कहा कि हम लोग तब तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी को रोक नहीं देंगे. सरदार शैलेंद्र सिंह ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को वापस लेने का अनुरोध किया. बैठक में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा जोगी मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, रामा शंकर शर्मा, अजय पांडे, बाबू खान, रवि शंकर तिवारी, सरवन देबूका, मोहम्मद जुबेर, संजय सिंह, गुरदीप सिंह, सन्नी, शिव अरोड़ा, शंकर लाल मित्तल, अशोक मित्तल, जसवीर सिंह, रतन दीप सिंह, दिलीप सोनकर, रणजीत सिंह, बदरुद्दीन, आरपी सिंह, गुरदीप सिंह, बलवीर सिंह बिल्ला, मुकेश सिंह, जसवीर सिंह भाटिया एवं सभी होटलों के प्रबंधक शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।