उदित वाणी जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में जुगसलाई रेंट पेयर एसोसिएशन, मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसायटी, तीनों नगर निकायों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक आदित्यपुर शिव काली मंदिर में वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सांसद गीता कोड़ा, सांसद विद्युत वरण महतो एवं क्षेत्रीय विधायकों को संयुक्त रूप से एक एक ज्ञापन देकर इस संबंध में अपनी बात रखने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही स्थानीय विधायकों से इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की भी मांग की जाएगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार जुगसलाई के लोगों ने हाई कोर्ट में रिट दायर करने का निर्णय लिया है, उसी प्रकार मानगो एवं आदित्यपुर द्वारा भी हाई कोर्ट में रिट दायर किया जाएगा. संगठन की मजबूती के लिए तीनों निकाय के पांच-पांच प्रतिनिधियों को मिलाकर “झारखंड नगर निकाय समन्वय संघर्ष समिति” का तदर्थ गठन किया गया. आज की बैठक में जुगसलाई के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, योगी मिश्रा, रमाकांत शर्मा, रंजीत सिंह, के के शुक्ला, सुवेदा आलम, मनोज कुमार, मिथिलेश सिंह, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, जगदीश नारायण चौबे, सांसद प्रतिनिधि श्रवण देवुका, ओमप्रकाश, पुरेन्द्र नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान, विश्व मोहन कुमार, सुरेश तिवारी, उमेश दुबे, के डी सिंह, रणवीर कुमार, अंबुज कुमार, एस एस मिश्रा आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र पासवान ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।