बागबेड़ा में जुआ अड्डा से पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
उदित वाणी जमशेदपुर: बागबेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में जुआ अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा लाल बिल्डिंग के पास रहने वाले मनोज वर्मा और रामनगर निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियां, दो चटाई और 1280 रुपये भी बरामद किया है. इस मामले में बागबेड़ा थाना के एसआई संजीत कुमार के बयान पर पुलिस ने मनोज वर्मा, चंदन कुमार और छोटा रंजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर में सूरज कालंदी के घर के पीछे अवैध रूप से जुआ अड्डा का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और छापेमारी की. पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. कुछ लोग भाग गए पर दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
120 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बागबेड़ा पुलिस द्वारा 120 ग्राम गांजा के साथ राम नगर बड़ा हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले त्रिलोचन भगत को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से 80 ग्राम प्लास्टिक की खाली पुडिय़ा भी बरामद की है. बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में गांजा बेचा जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 120 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने आरोपी त्रिलोचन भगत को जेल भेज दिया है.
ट्रक में हाथ साफ करने वाले चोर को लोगो ने पकड़ा, जमकर धुनाई
साकची थाना क्षेत्र स्थित रिवर व्यू पंप हाउस के समीप सोमवार सुबह एक चोर की जबरदस्त पिटाई स्थानीय लोगों द्वारा कर दी गयी. दरअसल, चोर एक खड़ी गाड़ी से सामान की चोरी कर रहा था. बताया जाता है कि पंप हाउस के पास एक डिलेवरी वाहन खड़ा था, जिसपर चोर अपना हाथ साफ कर रहा था. इसी क्रम में वहां मौजूद ट्रक ड्राइवरों संग राहगीरों ने चोर को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी गयी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. गौरतलब है कि वहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्रक एवं ट्रेलर खड़े रहते हैं. हमेशा उन वाहनों से सामानों की चोरी होती है.
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा
20-20 हजार का जुर्माना भी
13 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाने के मामले में सोमवार को अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई . अदालत ने अपने फैसले में कहा कि सजा ताउम्र बरकरार रहेगी. सजा सुनाए गए दोषियों में रौशन कुमार, विकास कुमार, मुन्ना कुमार और मनीष कुमार हैं. सभी मानगो के शंकोसाई के रहने वाले हैं. इन सभी पर अदालत ने अलग से 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया हैं. मामले की सुनवाई विशेष अदालत सह एडीजे 5 संजय कुमार उपाध्याय की अदालत कर रही थी. लोक अभियोजक ओम कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 15 लोगों की गवाही हुई हैं. अदालत ने चारों को भादवि की धारा 376 (डी) (ए) के तहत सजा सुनाई हैं.
क्या हैं मामला :
10 फरवरी 2019 की दोपहर तीन बजे नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी. रास्ते में आरोपी दो मोटरसाइकिल से आए और उसे घर छोड़ने के बहाने डिमना लेक लेकर गये. वहां एक कमरे उसके साथ चारों ने मिलकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. इस की जानकारी परिजनों को उनके शुभचिंतक के माध्यम से हुई थी. सूचना मिलने के बाद मामला थाने तक पहुंचा था. तब जाकर थाने में 14 अगस्त 2019 को चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
टी मुखर्जी समेत तीन को दो साल की सजा, एक – एक लाख का जुर्माना लगा
कंपनी प्लांट में 28 साल पहले हुए गैस रिसाव मामले में आया कोर्ट का फैसला
टाटा स्टील प्लांट के अंदर 24 साल पहले हुए गैस रिसाव से दो मजदूरों की मौत के मामले में सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी टी मुखर्जी, डी सेनगुप्ता और ठेकेदार वीसीसी राजू को दोषी करार देते हुए दो–दो साल की सजा और एक–एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी . हालांकि कोर्ट ने उन्हें बाउंड बेल दे दी है. अब ये लोग ऊपरी अदालत में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं. घटना 1998 की है. गैस रिसाव में संजीत प्रमाणिक और शेखर सिंह नामक दो मजदूर की मौत हो गयी थी. बाद में इस मामले में 2002 में फैक्ट्री इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा के बयान पर फैक्ट्री एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.बताते चलें कि 22 मई की रात को गुलशन कुमार चौधरी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शमशाद, समीर अहमद, परवेज अंसारी, मोहम्मद साकिब और दानिश खान को गिरफ्तार किया था जबकि हत्या का मुख्य आरोपी इमरान फरार चल रहा था. 30 मई को इमरान ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
उच्चकों ने जिला परिषद सदस्य की मां से की चेन छिनतई
गोविंदपुर में वारदात, सीसीटीवी में कैद
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के नेता एवं गोविंदपुर से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह की माता सुनीति देवी से सोने की चेन की छिनतई कर ली गयी है. घटना सोमवार को उनके घर के पास ही घटी. बताया जाता है कि उचक्कों की संख्या दो थी. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. सुनीति देवी मंदिर से सोमवारी की पूजा कर लौट रही थीं. तभी बाइक से उतर कर एक बदमाश उनके पीछे-पीछे आया और कुछ पूछा और चेन झपटकर बाइक से फरार हो गया. दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गयी है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
पार्षद परितोष तथा उनकी मां ने बताया कि गोविंदपुर राम मंदिर से पूजा करके लौटते समय छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. सुनीति देवी ने बताया कि जैसे ही वे मेन रोड से अपनी लेन में जाने के लिए मुड़ी हेलमेट पहने हुए एक लड़का पीछे से आया और चेन छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद सुनीति देवी ने शोर मचाया लेकिन बदमाश बाइक से रेलवे फाटक पार कर फरार हो गये. पार्षद बताया कि पिछले 10 दिन में गोविंदपुर में चेन छिनतई की यह पांचवी वारदात है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन घटनाओं में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती, केवल सनहा दर्ज कर खानापूर्ति कर ली जाती है.
जुगसलाई में 27.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
जुगसलाई पुलिस ने 27.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मो. मंजूर और मो. सद्दाम उर्फ बड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर गरीब नवाज कॉलोनी रेलवे ट्रैक के किनारे छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
होटल में महिला सहकर्मी के साथ दुष्कर्म का आरोपी तीन महीने बाद गिरफ्तार
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।