उदित वाणी, जमशेदपुरः एक हजार रुपये का विलंब शुल्क लगाकर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से यूजी सेमेस्टर 1, 3 व 6 के विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. विद्यार्थी अपना 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आगामी 30 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
इसके अलावा पीजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थी भी 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 20 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. भारी भरकम लेट पाइनल को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. छात्र इतनी बड़ी रकम वसूलने को गलत बता रहे हैं.
इसे लेकर एनएसयूआई के प्रभज्योत सिहं राठोड़ समेत छात्र प्रतिनिधि सुबोध महाकुड, सनातन पिंगुवा वह मंजीत हांसदा के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पांडा को मांग पत्र सौंपा था.
जिसमें विद्यार्थियों को दोबारा मौका देने की बात कही गई थी. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा था कि इंटरनेट की समस्या कोल्हान के क्षेत्र में लगातार होती है. जिसके कारण विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे. विश्वविद्यालय की ओर से दोबारा मौका देने से विधार्थी आसानी से अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।